बलरामपुर, अक्टूबर 25 -- गैड़ास बुजुर्ग,संवाददाता। उतरौला के कंपोजिट विद्यालय बभनी बुजुर्ग में शुक्रवार को शिक्षक-संकुल की बैठक हुई। इसमें कई बेसिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में प्रशिक्षण में मिली जानकारी को साझा किया गया। इसके आधार पर अपने विद्यालय के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने का मसौदा भी तैयार किया गया। बैठक में सीख प्रक्रिया, हमारे प्रयास, शिक्षक प्रशिक्षण से सीख चुनौतियां और समाधान, अकादमिक आवश्यकताओं हेतु नियोजन, विभागीय सूचना सत्र, विभागीय प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र, समेकन, स्मार्ट क्लास, टैबलेट एवं आईसीटी लैब का प्रभावी उपयोग समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। संकुल शिक्षक देश रत्न द्वारा टीएलएम के माध्यम से प्रस्तुतिकरण कर शिक्षण अधिगम को सरल व प्रभावी बनाने पर प्रकाश डाला।न्य...