अल्मोड़ा, मई 12 -- राजूहा सालीखेत में रोहित फाउंडेशन ने छात्रवृत्ति परीक्षा कराई। प्रभारी प्रधानाचार्य पूनम बोहरा ने बताया कि फाउंडेशन अध्यक्ष सरिता नेगी ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो मेधावी छात्रों को कंप्यूटर डेस्कटॉप देने की घोषणा की। फाउंडेशन की टीम ने मुसोली, मंडलकोट, हल्द्यानी, कोटीला, बगवान, मटेला, म्यू, विशालकोट, नौघर, नावली और लछीना में भी सम्मान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...