मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। परीक्षा खत्म होने के बाद विद्यार्थियों के डाटा में सुधार को स्कूल बेचैन हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों का यह मामला है। परीक्षा शुरू होने से पहले एक महीने तक मौका मिलने के बाद भी दर्जनों स्कूल के बच्चों के डाटा में नाम से लेकर अन्य में सुधार का आवेदन सीबीएसई के पास भेजा जा रहा है। बोर्ड ने इसे लेकर मौका तो दिया है, मगर शर्त के साथ। इन स्कूलों को सुधार के लिए नामांकन रजिस्टर के साथ अन्य साक्ष्य देना होगा। इसके बाद ही किसी तरह का सुधार स्कूल कर सकते हैं। सीबीएसई ने इसके साथ ही इन स्कूलों से जवाब भी मांगा है कि अगर बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं तो इतनी बार आवेदन में सुधार का मौका देने के बाद भी गड़बड़ी कैसे रह गई। बच्चों के स्कूल में नियमित पढ़ने की हो रही जांच बच्चों के ...