मिर्जापुर, अगस्त 12 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद। मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति ने प्रो.शोभा गौड़ ने छात्र-छात्राओं को जीवन में आत्मानुशासन, लक्ष्य निर्धारण कर गरिमा को बनाए रखने की नसीहत दी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से उनके विचारों को आत्मसात करने को प्रेरित किया। कुलपति सोमवार को राजकीय महाविद्यालय उमरिया (मोहनपुर) में आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने ने विद्यार्थियों को मृदुभाषी बनने और अपने व्यवहार में विनम्रता बनाए रखने को भी प्रेरित करते हुए प्रतिस्पर्धा दूसरों से नहीं स्वयं से करने की सीख दी ताकि आत्मविकास संभव हो सके। संस्कारों को संजोकर रखें। संस्कार ही जीवन की नींव है। गुरुजनों का आदर करें, क्योंकि वे मार्गदर्...