मुरादाबाद, मई 2 -- हिंदू कॉलेज में शुक्रवार को रोवर्स एवं रेंजर्स इकाई ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर 3 अप्रैल को आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-मुक्ता शर्मा, द्वितीय स्थान-सोनिया चौधरी और तृतीय स्थान-प्रगति अग्रवाल ने प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 10 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। इस दौरान प्राचार्य प्रो. एसएस रावत ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन का महत्व हो तभी आगे बढ़ सकते हैं। हमें जीवन में प्रत्येक पल सीखना चाहिए। रोवर्स प्रभारी डॉ. मदन मोहन शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों को रील देखने की बजाय अपना समय पढ़ाई में लगाना चाहिए एवं आत्म संयमित होकर पढ़ना चाहिए। रेंजर्स प्रभारी डॉ. कृति श्रीवास्तव ने कहा कि सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर ...