काशीपुर, फरवरी 21 -- काशीपुर, संवाददाता। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग से स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र- छात्राओं के कॅरियर काउंसलिंग के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। काशीपुर में प्रभारी प्राचार्य प्रो. मृत्युंजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. विवेक कुमार केडिया ने रिसोर्स पर्सन एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता डॉ. कृष्णकांत मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष, क्रॉप प्रोडक्शन डिविजन, आईसीएआर - विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा ने पीपीटी से मशरूम उत्पादन एवं आय सृजन पर एक व्याख्यान दिया। उन्होंने मशरूम के प्रकार, पौष्टिक तत्व, उत्पादन विधि, कम्पोस्ट के तैयार करने की विधि, स्पार्निग, हार्वेस्टिंग, मशरुम फर्म, आर्थिक विश्लेषण के बारे में...