गया, अगस्त 16 -- बोधगया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसाढ़ी पंचायत के सबलपुर गांव में शनिवार को बुद्धा ऑल विद्यालय का नए भवन में स्थानांतरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शामिल होने ताइवान से पहुंचे विद्यालय के संस्थापक मास्टर जेन हुंग ची सुंग का स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से गाजे-बाजे के साथ आत्मीय स्वागत किया। समारोह में ताइवान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए। फीता काटकर नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके बाद शुरुआत सामूहिक सूत्तपाठ हुई। जिसमें बीटीएमसी के सदस्य किरण लामा, भिक्षु बौद्धानंद, समाजसेवी सरयू मालाकार, पैक्स अध्यक्ष अमरोज कुमार सहित कई बौद्ध भिक्षुओं ने भाग लिया। विद्यालय परिसर में ताइवान की पारंपरिक रीति से पूजा-अर्चना कर बच्चों के उज्वल भविष्य और विद्यालय परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गयी। संस...