दुमका, नवम्बर 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका के निर्देशानुसार सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में शनिवार को विद्यार्थियों के आधार अपडेट हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के आधार विवरणों का अद्यतन कार्य किया गया। इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सुष्मिता चौधरी का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों के आधार अपडेट का कार्य तत्परता और सावधानीपूर्वक पूरा किया। विद्यालय परिवार द्वारा इस पहल की सराहना की गई और विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के अपडेट हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी निर्देशिका सुनीता मुखर्जी, प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत, परीक्षा नियंत्रक अभय आनं...