जहानाबाद, सितम्बर 2 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। स्थानीय एसएस कॉलेज में मंगलवार को योगेन्द्र प्रसाद द्विवेदी मेमोरियल व्याख्यान का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) एवं भौतिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। वक्ताओं ने दिवंगत प्रो. योगेन्द्र प्रसाद द्विवेदी के शैक्षणिक योगदान, व्यक्तित्व एवं कृतित्व को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। वक्ताओं ने उन्हें विद्यार्थियों का आदर्श और महाविद्यालय का समर्पित स्तंभ बताया। स्नातकोत्तर के छात्र शशिशेखर ने क्वांटम यांत्रिकी में हाइजेनबर्ग और श्रॉडिंगर के चित्र के बीच का अंतर विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. श्रीनाथ शर्मा ने प्रो. द्विवेदी को भौतिकी का विद्वान और निष्ठावान शिक्षक बताया, वहीं उनके पूर्व छात्र नीरज कुमार ने उन्हें...