उन्नाव, नवम्बर 29 -- उन्नाव। शहर के पीडीनगर स्थित लारेंस स्कूल में वार्षिक पीटी डिस्प्ले कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अद्भुत कौशल ने पूरे स्कूल में उर्जा का माहौल बनाए रखा। छात्रों ने कौशलपूर्ण पिरामिड के प्रदर्शन, मार्च पास्ट, दौड़ प्रतियोगिताओं और रंगारंग प्रस्तुतियों का सुदंर मंच पेश किया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना नृत्य से हुई। इसके बाद छात्रों ने सधे हुए मार्च पास्ट, दौड़ प्रतियोगताएं और कौशलपूर्ण पिरामिड प्रदर्शन प्रस्तुत किए। पूरे मैदान में छात्रों का सुन्दर तालमेल और प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। प्री-प्राइमरी के नन्हें बच्चों की रंगीन रेनबो प्रस्तुति ने कार्यक्रम में इंद्रधनुषी चमक बिखेर दी। वहीं प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों ने फ्लोरलफ्लिक्स, ऊर्जावान जुबां जेफायर तथा सुन्दर और रचनात्मक सागा ऑफ ह्यूज के माध्यम से उमंग...