चम्पावत, अगस्त 6 -- चम्पावत, संवाददाता। सीडीओ डॉ.जीएस खाती ने निजी स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। यहां हुई बैठक में उन्होंने निजी स्कूलों को कार्य प्रणाली, सुरक्षा प्रबंधन और शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर निर्देश दिए। चम्पावत शिक्षा भवन सभागार में बुधवार को सीडीओ ने निजी स्कूलों की गतिविधियों की जानकारी ली। सीडीओ ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा, शिक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी निजी विद्यालयों को गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल संचालकों को वाहनों के चालक और परिचालकों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराने और वाहन की फिटनेस प्रमाणित करने के निर्देश दिए। आरटीई में मिलने वाली प्रतिपूर्ति को पारदर्शी बनाने को कहा। सभी स्कूलों को सोसायटी का नवीनीकरण, ...