मथुरा, नवम्बर 20 -- एमडी जैन पब्लिक स्कूल एवं जैन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वार्षिक समारोह में छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोह लिया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एमबी चेट्टी व विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार जैन एवं प्रबन्ध समिति से कैलाश चन्द जैन, सुभाष चन्द जैन लोहे वाले, विजय कुमार जैन सर्राफ एवं राजेन्द्र कुमार जैन द्वारा संयुक्त रूप से मां शारदे एवं भगवान महावीर का चित्र अनावरण कर दीप प्रज्जवलन किया गया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसमें विशेष रूप से पर्यावरण बचाओ, भारतीय संस्कृति की झलक एवं महारास जैसे मुख्य कार्यक्रम रहे। विद्यालय के पुरातन छात्र भाम गोयल, संगम शर्मा, प्रियंका भ...