लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- लखीमपुर। प्रवेश प्रक्रिया को और ज्यादा सहज और सुगम बनाने के लिए युवराज दत्त महाविद्यालय में एक विशेष हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। प्राचार्य डॉ. हेमंत पाल ने बताया कि इस हेल्प डेस्क का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की प्रवेश संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है ताकि किसी विद्यार्थी को फार्म भरने या दस्तावेज़ जमा करने में कोई परेशानी न हो। प्राचार्य ने बताया कि इस हेल्प डेस्क में महाविद्यालय के अनुभवी शिक्षकों की सात सदस्यीय टीम काम कर रही है। इसमें महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. सुभाष चंद्रा को हेल्प डेस्क का संयोजक बनाया गया है। टीम में प्रो. ज्योति पंत, डॉ. अमित सिंह, सतेन्द्र पाल सिंह, मोहम्मद नजीफ, धर्म नारायण और सौरभ वर्मा सदस्य के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हेल्प डेस्क के संयोजक प्रो. सुभाष च...