हाजीपुर, जुलाई 29 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र राज नारायण महाविद्यालय हाजीपुर में नये प्रचार्य प्रो. डॉ. विनोद मंडल ने पदभार ग्रहण किया। प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ रवि कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण कराया। नये प्राचार्य ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि लॉटरी पद्दति से आरएन कॉलेज में सेवा देने का मौका मिला है। हमारा प्रयास रहेगा कि कॉलेज के गरिमानुरूप शैक्षणिक वातावरण बना रहे। नए प्राचार्य डॉ मंडल ने प्राचार्य प्रकोष्ठ में सोमवार को एक अगस्त को कॉलेज का 73वां स्थापना दिवस समारोह धूम धाम से मनाने के लिए शिक्षको के साथ वार्ता बैठक की। समारोह को यादगार बनने के लिए उन्होंने कॉलेज के सभी शिक्षकों के साथ विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नये प्राचार्य प्रो. डॉ. विनोद मंडल ने कहा कि मेरे लिए हर्ष की बात है कि महाविद्यालय का पद भार ग्रहण करत...