पलामू, दिसम्बर 27 -- मेदिनीनगर। पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने सभी बीईईओ को वर्ग आठ की बोर्ड परीक्षा-2026 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या और परीक्षा केंद्र का नाम विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीइओ ने कहा कि आठवीं बोर्ड परीक्षा-2026 के लिए पंजीयन सह परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑन लाईन आमंत्रित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जानी है। अभी तक विश्रामपुर, रामगढ़, सतरबवा, मनातू, पांकी, हुसैनाबाद, हैदरनगर और चैनपुर प्रखंडों ने प्रतिवेदन उपलब्ध कराया है। शेष प्रखंडों के पदाधिकारी भी शीघ्र छात्र संख्या और केंद्र का नाम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...