चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में शनिवार को अभिभावक और शिक्षक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करना, उनकी समस्याओं को समझना तथा अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच आपसी संवाद को और अधिक प्रभावी बनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। जिससे पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। स्वागत भाषण के उपरांत कॉलेज के शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुशासन, व्यवहार एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। इसके पश्चात शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच व्यक्तिगत संवाद सत्र आयोजित हुआ। जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी की पढ़ाई, नियमित उपस्थिति, कक्षा में भागीदारी और भविष्य की संभावनाओं प...