सीतापुर, नवम्बर 8 -- सिधौली, संवाददाता। कस्बे के गांधी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुआ। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने स्वच्छता, सेवा एवं संवेदनशील समाज की परिकल्पना पर संबोधन दिया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय कर्तव्यों एवं सामाजिक सेवा में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय वर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...