बलिया, जुलाई 23 -- बलिया, संवाददाता। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (माल्देपुर) में कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष 'अभिभावक संवाद का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी जी ने अभिभावकों के साथ संवाद किया। कहा कि नियमित अध्यापन और अध्ययन की प्रक्रिया से ही विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सकता है। विद्यार्थियों की प्रगति में शिक्षक और विद्यालय के साथ ही अभिभावकों की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है। सम्मेलन में विद्यालय की कार्यप्रणाली, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार कक्षा छह में किए गए शैक्षिक परिवर्तनों, मूल्यांकन प्रक्रिया और अभिभावकों की भूमिका पर चर्चा हुई। साथ ही खेल...