भागलपुर, नवम्बर 30 -- गोराडीह प्रखंड के मध्य विद्यालय विरनौध में शिक्षक द्वारा छात्रों की पिटाई को लेकर शनिवार को अभिभावकों ने हंगामा किया। साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त शिक्षक पर कार्रवाई की भी मांग की। अभिभावकों का आरोप था कि शुक्रवार को शिक्षक अमित कुमार ने वर्ग छह के चार विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे बच्चे ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। स्कूल में छुट्टी होने के बाद किसी तरह वे लोग घर पहुंचे। जिसको लेकर शनिवार को छात्रों के अभिभावक विद्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष भी विद्यालय पहुंचे। इसके बाद प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर अभिभावकों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन अभिभावक और छात्र-छात्राएं बीईओ कार्यालय पहुंच गए और शिक्षक की शिकायत की। साथ ही प्रखं...