मऊ, जुलाई 3 -- मऊ। जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षक विषयों से संबंधित सामग्री तैयार करेंगे। इससे आसानी से छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत कर सकेंगे। विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों का शिक्षण कार्य उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं और रुचि के अनुरूप विशेष शिक्षण सामग्री (टीएलएम) के माध्यम से कराया जाएगा। शासन की तरफ से प्रति विद्यालय पांच-पांच हजार यानी कुल 85 हजार का बजट जारी किया गया है। जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कुल 17 राजकीय विद्यालय संचालित होते है। इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को रुचिकर तरीके से पढ़ाने के लिए कार्यरत शिक्षकों को शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। टीएलएम को तैयार करने के लिए शासन स्तर से जिले के प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालय के स्कूल मैनेजमेंट डेवलपमेंट...