आजमगढ़, जुलाई 15 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर में सोमवार को नवचयनित एआरपी ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत डायट प्राचार्य अमरनाथ राय एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव पाठक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। नव चयनित एआरपी के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विद्यार्थियों की घटती संख्या, शिक्षा की घटती गुणवत्ता चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अगर हम बच्चों में गुणात्मक परिवर्तन न कर पा रहे हैं तो समाज भी हमारा साथ नहीं देगा। व्यवस्था के दोषारोपण से काम नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में एआरपी के दायित्व बढ़े हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि एआरपी को सपोर्टिव सुपरविजन ही करना है। एआरपी तीन माह के लिए एक-एक विद्यालय...