अमरोहा, नवम्बर 21 -- अमरोहा। शहर के जेएस हिन्दू पीजी कालेज में गुरुवार को शिक्षा शास्त्र विभाग के संयोजन में शैक्षिक मार्गदर्शन एवं परामर्श में मनोवैज्ञानिक परीक्षणों की प्रासंगिकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान शिक्षा परिदृश्य में मनोवैज्ञानिक परीक्षण विद्यार्थियों की क्षमताओं और संभावनाओं को समझने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुख्य वक्ता सत्य प्रकाश परमार, मोहित शर्मा, डॉ.शिवमगन, डॉ.प्रियंका शर्मा ने विषय के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। साथ ही मनोवैज्ञानिक परीक्षणों के प्रकारों को शोधार्थियों के साथ साझा किया। अंत में डॉ.आभा सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डॉ.हिमांशु शर्मा, डॉ.अनुराग पांडे, डॉ.जितेंद्र सिंह, डॉ.देवेंद्र कुमार, ज्...