बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बेगूसराय। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की जीडी कॉलेज इकाई ने गुरुवार को कॉलेज प्रशासन की लापरवाही और विद्यार्थियों की लगातार अनदेखी के विरोध में एक विस्तृत ज्ञापन प्राचार्य बी. नारायण प्रसाद को सौंपा। संगठन ने सात प्रमुख बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष श्याम सुन्दर कुमार ने बताया कि कॉलेज परिसर में स्वच्छता की स्थिति दयनीय है। एनएसयूआई की महिला प्रतिनिधि अदिति कुमारी ने कहा कॉलेज में छात्राओं के लिए सुरक्षित और स्वच्छ माहौल होना आवश्यक है। ज़िला महासचिव प्रिंस कुमार समेत सौरव कुमार, प्रिंस कुमार, रोहित कुमार, श्वेता कुमारी, अंकित कुमार, पूर्णिमा मंडल, शिवानी कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...