लखीमपुरखीरी, जून 16 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज से पढ़े तीन विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में चयनित हो कर विद्यालय एवं अपने परिवार का गौरव बढ़ाया है। छात्र अवनीश कनौजिया पुत्र लाला राम एवं कृष्णा देवी ने नीट परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर कैटेगरी रैंक 943 प्राप्त की है। इन्होंने इण्टरमीडिएट परीक्षा ससम्मान 80 फीसदी अंको के साथ उत्तीर्ण की थी। जीव विज्ञान विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। अवनीश ने कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई इसी विद्यालय से की है। वहीं छात्रा प्रज्ञा वर्मा पुत्री मोहन लाल वर्मा एवं सरोजिनी वर्मा ने उक्त परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर कैटेगरी रैंक 5501 प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। प्रज्ञा ने कक्षा 12 वीं में 80.2 फीसदी एवं कक्षा दसवीं में 88.8 फीसदी उत्कृष्ट अंक प्रा...