मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में लॉ में दाखिला लेकर विद्यार्थियों का डाटा नहीं देने वाले कॉलेजों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। बीआरएबीयू में पिछले वर्ष 13 लॉ कॉलेजों में दाखिला हुआ था। एक साल बाद भी सिर्फ छह कॉलेजों ने ही विद्यार्थियों का डाटा विवि को दिया है। सात कॉलेजों के डाटा नहीं देने से प्रथम वर्ष की परीक्षा अटक गई है। सूत्रों ने बताया कि परीक्षा विभाग ने पहले ही कॉलेजों को आदेश दिया था कि वह नामांकित विद्यार्थियों का डाटा उपलब्ध कराएं और विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भी भराएं। परीक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी कॉलेजों ने न तो विद्यार्थियों का डाटा जमा किया और न ही उनका परीक्षा फॉर्म भराकर विवि को सूचित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...