अयोध्या, सितम्बर 25 -- अयोध्या,संवाददाता। पंडित हृदयराम शर्मा पीडी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद में बुधवार को प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों,कर्मचारियों, तथा छात्र-छात्राओं को खादी अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए सभी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हम सभी को स्वदेशी चीजों को अपनाने के लिए आगे होना होगा‌। इस दौरान सभी शिक्षकों कर्मचारियों तथा 650 छात्र छात्राओं ने खादी अपनाने की शपथ ली। इस अवसर पर अरविंद वर्मा , अनिल पांडेय, राजकुमार कारूष, संदीप चक्रवर्ती, विनीत मिश्रा, सुनील दूबे, सच्चिदानंद शुक्ला, मनोज दुबे, अरुण द्विवेदी, विजय सेन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...