सिमडेगा, सितम्बर 6 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के दौरान शनिवार को प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। मौके पर नारों के माध्यम से घर घर साक्षर, जन जन साक्षर का संदेश दिया। बताया गया कि एक सितम्बर से आठ सितम्बर तक अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत स्कूलों में प्रत्येक दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को रामवि घाघमुंडा में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी विद्यालय से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, झिरकामुंडा, बाजार टांड, मुख्य सड़क होते हुए विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...