हापुड़, अगस्त 13 -- पूरे देश के लगभग पांच लाख विद्यालयों में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पांच संकल्प दिलाए हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने बताया कि हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणास्पद स्थान बनाए रखेंगे। विद्यालय की संपत्ति, समय और संसाधनों को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण करेंगे। शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे। विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे। जहां कोई भेदभाव नहीं होगा। विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

हिंदी ...