उरई, जनवरी 23 -- उरई। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शहर के झांसी रोड स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में 121 शिशुओं का पाटी पूजन हवन एवं वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ आचार्य अखिलेश दुबे ने संपन्न कराया।सभी बच्चों को पाटी सिलेट में पहली बार ओम का अक्षर लिखना सिखाया। इसके बाद उन्हें सिलेट, चाक, कॉपी एवं पेंसिल भेंट किए। मुख्य अतिथि प्रांत संघ चालक भवानी भीम ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में राष्ट्रीय भावनाओं से ओत प्रोत शिक्षा दी जाती है। इसके बाद यहां से निकले छात्र आदर्श और देशभक्ति युवा तैयार होते हैं। वहीं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा ने शिशु वाटिका का उदघाटन किया। साथ ही शिशु वाटिका कक्ष का अनावरण किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मनोज, जिला प्रचारक शिव, प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसा...