बिजनौर, अप्रैल 10 -- विद्यालय परिसर में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न होने के बाद छोटे बच्चों ने कक्षाओं के भीतर विधिवत प्रवेश किया। बुधवार को गांव भिक्कावाला स्थित सेंट मेरीस इंटर कॉलेज में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हें मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों सहित बड़ी संख्या में मौजूद अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक फादर फिलिप, प्रधानाचार्या सिस्टर षिजिमौल पुत्तेशेरी, अध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने नन्हें बच्चों की उंगली पकड़कर चावलों पर अंग्रेजी और हिन्दी के अक्षरों सहित गणित के अंक लिखवाए। प्रबंधक फादर फिलिप ने विद्यारंभ संस्कार को बच्चे के भावी जीवन क...