लोहरदगा, जनवरी 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़कीचांपी में शुक्रवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन धूमधाम से किया गया। विद्यालय के उपाध्यक्ष पुरोहित अनूपदेव पौराणिक ने मंत्रोच्चार से पूजन संपन्न कराया। बसंत पंचमी मां सरस्वती का जन्मोत्सव है। बसंत पंचमी आते ही प्रकृति का कण कण खिल उठता है। इस समय सरसों के पीले पीले फूल से आच्छादित धरती का दृश्य देखते ही बनता है। इस पावन अवसर पर विद्या भारती योजना के अनुसार हिंदू धर्म के सोलह संस्कारों में से एक विद्यारंभ संस्कार हिंदी स्वर के सात अक्षरों को लिखाकर संपन्न कराया गया। विद्यारंभ संस्कार में 38 नौनिहाल अपने अभिभावक संग सम्मिलित हुए। विद्यार्थियों ने संस्कृत वंदना कर मां से विद्या का वर मांगे। पूजन संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरण की गई। मौके पर बडकीचांपी...