उरई, नवम्बर 12 -- जालौन। आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज में विद्याभारती कानपुर प्रांत की टीम ने वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक गतिविधियों का परीक्षण कर शिक्षकों व छात्राओं से संवाद किया। निरीक्षण दल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झांसी सदर की प्रधानाचार्य अर्चना अवस्थी, प्रवक्ता रवि यादव, कार्यालय प्रमुख अरविंद दिवौलिया, प्रोफेसर श्रीराम तिवारी और शिक्षक संदीप श्रीवास्तव शामिल रहे। आगंतुकों का स्वागत विद्यालय की प्रबंधक संध्या हर्षे और प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदना सभा से हुई। इसके बाद निरीक्षकों ने कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य का देखा और शिक्षकों को शिक्षण संबंधी आवश्यक जानकारी दी। कार्यालय व्यवस्था की जा...