कोडरमा, जुलाई 29 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। गणेश महोत्सव की तैयारी को लेकर विद्यापुरी स्थित गणपति टेंट हाउस परिसर में केडब्ल्यूएस गणेश पूजा समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें इस वर्ष गणेश महोत्सव को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। समिति ने तय किया कि इस वर्ष 27 अगस्त से 30 अगस्त तक चार दिवसीय गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। बैठक में पूजा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गौरी शंकर भगत ने की, जबकि संचालन समिति के उपाध्यक्ष रौशन सिन्हा ने किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 4 अगस्त को आयोजित होने वाली कांवी पद यात्रा में समिति की ओर से कांवर यात्रियों के लिए फल, चाय और शरबत की नि:शुल्क सेवा की जाएगी। मौके पर विकास कुमार सिंह,रौशन सिन्हा,अमित सि...