हाथरस, जुलाई 4 -- सासनी। विद्यापीठ इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में संचारी रोग नियंत्रक बारे में जानकारी दी गई। जिसमें कार्रक्रम प्रभारी महेंद्र प्रकाश सैनी ने संचारी रोगों के बारे में जानकारी देते हुए उनके रोकथाम के बारे में विस्तृत रूप से बताया। गुरूवार को र्काक्रम प्रभारी ने बताया कि ऐसे रोग जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या संपर्क या कीटनाशकों, जानवरों आदि के कारण फैलते हैं संचारी रोग कहलाते हैं। ये विभिन्न कारकों (रोगजनकों) द्वारा फैलते हैं।संचारी रोगों के उदाहरणों में फ्लू, एचआईवी, तपेदिक और मलेरिया शामिल हैं। तथा संचारी रोगों से बचाव के लिए हमें बार-बार हाथ धोना चाहिए, तथा घर व अपने आसपास साफ सफाई रखें, जल भराव न होने दें, खराब खाना खाने से बचना चाहिए।घर में सतहो...