वाराणसी, जुलाई 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रोप-वे प्रोजेक्ट के पहले फेज के लिए पहुंचे 90 गंडोला का बुधवार को परीक्षण किया गया। काशी विद्यापीठ से कैंट स्टेशन के बीच परीक्षण के बाद सभी गंडोला को कैंट स्थित गैराज में व्यवस्थित किया गया। ऑस्ट्रिया के इंजीनियरों की टीम ने प्रत्येक गंडोला की जांच की। मोटर, केबल, कंट्रोल सिस्टम, सुरक्षा, गति, ब्रेक आदि को परखा। परीक्षण के दौरान गंडोला आकर्षण का केंद्र रहे। नीले रंग के कवर में ढंके इन गंडोला की फोटो और वीडियो भी लोगों ने बनाया। करीब चार घंटे तक एक कतार में सभी गंडोला काशी विद्यापीठ से कैंट स्टेशन पहुंचे। उल्लेखनीय है इस साल सितंबर में कैंट से रथयात्रा के बीच गंडोला का संचालन शुरू होगा। प्रोजेक्ट के तहत कैंट से गोदौलिया तक हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल में यात्रियों को गंडोला उपलब्ध रहेगा। एक द...