वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी। काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में मंगलवार को 'एक्सपीरियंसिंग म्यूज़िक थेरेपी' विषयक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई। म्यूज़िक थेरेपी सेल एवं शोध केंद्र द्वारा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अमेरिका के म्यूज़िक थेरेपिस्ट एरिक मेरिंग रहे। उन्होंने डिमेंशिया केयर, विद्यालयों, मनोरोग कारागारों और विकासात्मक अक्षमताओं से ग्रस्त व्यक्तियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने स्वागत किया। समन्वय डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय और डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने किया। प्रो. रश्मि सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...