वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संबद्ध कॉलेजों की सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम रविवार को घोषित किया गया है। मुख्य परिसर में अर्थशास्त्र विभाग में एमए के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 15 से 22 दिसंबर तक होगी। विभागाध्यक्ष प्रो.अंकिता गुप्ता ने बताया कि परीक्षा दिन में 2 से 4 बजे तक होगी। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एमए.मास कम्युनिकेशन तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 5 से 19 दिसंबर तक होगी। विभागाध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। महामना मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान में एमएजेएमसी. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 5 दिसंबर से सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। संबद्ध कॉलेजों की बीए. बीकॉम. एवं बीएससी. तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, एमकॉम. एवं एमएससी के तीसरे से...