वाराणसी, जून 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ में मेरिट के आधार पर प्रवेश के विरोध में आंदोलनरत छात्रों पर देररात पुलिसिया कार्रवाई के बाद बुधवार की सुबह तनाव भरी रही। परिसर में भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती रही। विद्यापीठ के सभी गेट सुबह से ही बंद करा दिए गए। छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों के अलावा काउंसिलिंग के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की आईडी देखकर ही परिसर में प्रवेश दिया गया। साढ़े दस बजे डीसीपी काशी, एडीएम सिटी ने फोर्स के साथ पूरे परिसर का भ्रमण किया और छात्रों के बैग तक खुलवाकर तलाशी ली गई। बुधवार को सभी गेट के साथ संकाय और विभागों के सामने भी फोर्स तैनात रही। मनोविज्ञान विभाग में मंगलवार को शुरू हुई काउंसिलिंग को छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर सूचना न देने का आरोप लगाकर रुकवा दिया था। डीसीपी काशी गौरव बंस...