वाराणसी, नवम्बर 22 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में जुटे विद्यार्थियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए लंबित समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की और धरना दिया। छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। छात्र नेताओं ने कहा कि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। राज्यपाल ने स्पष्ट कहा था कि विश्वविद्यालयों को छात्रों के हित में मेस संचालन जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए। बावजूद इसके मेस संचालन जैसी बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अलग-अलग समस्याओं के बारे में कई बार लिखित शिकायतें और रिमाइंडर देने के बाद भी स्थिति जस की तस है। छा...