हाथरस, नवम्बर 20 -- सासनी। विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ राजीव अग्रवाल के निर्देशन में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार को प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के छवि चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर उनको याद किया। तथा बच्चों को बताया कि लक्ष्मीबाई जीवन भर कष्टों को सहते हुए आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर की बात बताई। प्रधानाचार्य ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन से हमें साहस, दृढ़ संकल्प, स्वाभिमान और नेतृत्व जैसे कई महत्वपूर्ण सबक मिलते हैं। उनका जीवन दर्शाता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी निडरता से आगे बढ़ना, सही समय पर सही निर्णय लेना और राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देना कितना महत्वपूर्ण है। शिक्षक राजीव कुमार ने बताया कि महारा...