वाराणसी, मई 16 -- वाराणसी। काशी विद्यापीठ में गुरुवार को तीसरे दिन भी छात्र धरने पर बैठे रहे। सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने भी छात्रों को समर्थन दिया है। गुरुवार को उन्होंने छात्रों से फोन पर बात की। कहा कि जरूरी हुआ तो वह भी धरने पर साथ बैठेंगी। विधायक पल्लवी पटेल ने छात्रों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार से उनकी समस्या हल करने की मांग की। गुरुवार को विद्यापीठ की प्रवेश समिति के सदस्य छात्रों से मिलने पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की। सदस्यों का तर्क था कि प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में मेरिट आधारित प्रवेश हो रहा है। छात्रों ने विद्यापीठ की प्राचीनता और छवि का हवाला देते हुए इस तर्क को खारिज कर दिया। धरना का नेतृत्व करने वाले रवींद्र सिंह पटेल के अलावा उनके साथ आशीष प्रजापति, शिवम यादव, जतिन पटेल, करन प्रजापत...