वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास के बाहर खड़े वाहनों में रविवार की देररात स्कार्पियो सवार युवकों ने तोड़फोड़ की। सोमवार की सुबह छात्रों की सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश है। छात्रों ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्रों ने बताया कि छात्रावास के बाहर रविवार की देररात एक स्कार्पियो आकर रुकी। इससे उतरे चार युवक नशे में धुत थे। उतरते ही दो युवकों ने स्कार्पियो के पिछले हिस्से से रॉड निकाली और वाहनों पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। इस बीच एक युवक छात्रावास के भीतर गया और ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मी से बातचीत कर बाहर निकल गया। वाहनों में तोड़फोड़ के बाद चारों गाड़ी में बैठकर भाग निकले। छात्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में इनके चेहरे भ...