वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ में मंगलवार की शाम छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। एलएलएम की पढ़ाई कर रहे पीड़ित छात्र ने तीन पूर्व छात्रों पर पिस्टल से फायर करने का आरोप लगाया, हालांकि गोली मिस हो गई और छात्र की जान बच गई। मौके पर हंगामे के दौरान पुलिस भी पहुंच गई। हमलावर पुलिस को देखते ही भाग निकले। इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास के बाहर मंगलवार की शाम बैठे छात्र गौरव पटेल को तीन युवकों ने घेरा और मारपीट करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल निकाल ली। धक्कामुक्की के दौरान आरोपी ने फायर कर दिया मगर गोली मिस हो गई। इतने में हॉस्टल के छात्र भी पहुंच गए और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस दौरान परिसर में काफी हंगामा हुआ। सुरक्षाकर्मी मौ...