वाराणसी, अप्रैल 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वर्तमान शैक्षणिक सत्र को समयबद्ध करने के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। इसके अनुसार विश्वविद्यालय में सभी प्रवेश मेरिट पर आधार लिए जाएंगे। सिर्फ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इनकी संख्या 11 है। स्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से शुरू होंगे। जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आवेदन एक जून से शुरू होंगे। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने का निर्णय लिया गया। जबकि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होगा। इसके अलाव...