वाराणसी, सितम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बुनियादी सुविधाओं के बाद अब काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों में रिजल्ट में देरी पर नाराजगी है। शुक्रवार को एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों ने प्रशासनिक भवन का चैनल गेट बंद कर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि छह महीने पहले कराई गई परीक्षा के परिणाम भी अब तक जारी नहीं हो सके हैं। वहीं कॉपियों की रीचेकिंग में भी ज्यादा फीस लगाकर उत्पीड़न का आरोप लगाया। छात्रों ने कहा कि छह महीने पहले कराई गई परीक्षा का परिणाम जारी न होने से उन्हें पीजी कोर्सों में प्रवेश लेने में दिक्कतें हो रही हैं। छात्र-छात्राओं ने यह भी कहा कि कुछ विषयों में 90 प्रतिशत छात्रों को फेल कर दिया गया है। सवाल उठाया कि ऐसा कैसे हो सकता है कि अनिवार्य विषयों में सभी फेल हो जाएं। इसे लापरवाही बताते हुए जांच की मांग की...