वाराणसी, अप्रैल 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ में नए सत्र में बीए और बीकॉम की सीटों में इजाफा किया गया है। बुधवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में बीए की सीटों में 50 और बीकॉम में 60 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही प्रवेश शुल्क में भी 10 फीसदी का इजाफा किया गया है। इस सत्र में विद्यापीठ प्रवेश परीक्षा की जगह मेरिट आधार पर प्रवेश लेगा। सभी पाठ्यक्रम एनईपी आधारित होने के कारण आयुसीमा खत्म कर दी गई है। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में प्रवेश आवेदन और प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि भी तय की गई। स्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन 25 अप्रैल से शुरू होकर 20 मई तक चलेंगे। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आवेदन एक जून से शुरू होकर 30 जून तक लिये जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया 14 अगस्त तक...