लखीसराय, दिसम्बर 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था के बीच जिला प्रशासन ने आखिरकार सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को विद्यापीठ चौक इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। नगर परिषद और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान सड़क और फुटपाथ पर कब्जा किए गए कई दुकानों के शेड, पॉलिथिन शेल्टर, अवैध घेराबंदी और अस्थायी ढांचों को हटाया गया। कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई दुकानदारों को अपनी दुकानें खाली करनी पड़ीं। अभियान का नेतृत्व यातायात डीएसपी अजय कुमार और टाउन थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने किया। दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए अवैध निर्माणों को हटाने का आदेश दिया। इस कार...