वाराणसी, अप्रैल 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के मानविकी संकाय स्थित मीटर रूम में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दोपहर के वक्त संकाय में परीक्षाएं चल रही थीं। अचानक आग से अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मानविकी संकाय के प्रवेश द्वार के बाद सीढ़ियों के नीचे शॉर्ट सर्किट से आग लगी। पुराने तार और उपकरणों में आग इतनी तेज फैली कि कुछ ही देर में सीढ़ियां भी जद में आ गई और खिड़कियों से लपटें निकलने लगीं। बाहर मौजूद छात्र-छात्राओं में अफरातफरी मच गई। परीक्षा दे रहे विद्यार्थी भी सहम गए। मौके पर चीफ प्रॉक्टर अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग बुझाने के बाद सीढ़ियों का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...