वाराणसी, नवम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के 25 वर्ष पुराने एमबीए बैच के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को बैच का रजत जयंती समारोह मनाया। 1998-2000 बैच के एमबीए के पूर्व छात्र कैंटोमेंट स्थित एक होटल में जुटे। पुरानी यादें साझा करने के साथ पूर्व संकाय प्रमुख और आचार्यों को सम्मानित किया। शनिवार को हुए इस आयोजन में देश-विदेश में कार्यरत पुरातन छात्र जुटे। पूर्व छात्रों ने विद्यापीठ के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के अंतर्गत प्रबंधन संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. एमबी शुक्ला, प्रो. रीता अग्रवाल, प्रबंध संकाय बीएचयू के प्रमुख प्रो. एसके दुबे, और संजीव प्रकाश को सम्मानित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पढ़ाई के बाद आगे के जीवन के अनुभव बताए और सफलता के मार्ग में हर संघर्ष के लिए गुरुजन की सीख को मददगार कहा। गीत-संगीत के...