वाराणसी, फरवरी 15 -- वाराणसी। काशी विद्यापीठ की शगुन राव ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वेट लिफ्टिंग महिला प्रतियोगिता के 59 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में आयोजित प्रतियोगिता में मेडल जीतकर शगुन ने काशी विद्यापीठ का गौरव बढ़ाया है। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, वित्त अधिकारी संतोष शर्मा, कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार, सचिव डॉ. नवरत्न सिंह, उप कुलसचिव हरीश चन्द आदि ने शगुन राव के साथ टीम के प्रभारी डॉ. अमरेंद्र सिंह, कोच और मैनेजर को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...